हर्षोउल्लास से 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर ने गाँधी जयंती पर भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन

एम. ए. हक 
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन 
26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर
अहिंसा से हो सकता है विश्व का बड़ा से बड़ा परिवर्तन
गोरखपुर: दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर सेनानायक आनंद कुमार आईपीएस के उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया महोदय ने महापुरुषों को पुष्प अर्पण कर कोटि कोटि नमन कर कर्तव्यनिष्ठा,ईमानदारी और निष्पक्षता से देश सेवा की शपथ ली तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को शपथ दिलायी एवं गांधी जी के स्वस्थ भारत ,स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किया और उनकी सराहना की तथा वाहिनी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की मिज़ाज पुरसी की व उन्हें फल वितरण करते हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की तत्पश्चात् महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों व अध्यापकगण से मुलाक़ात की तथा इस शुभ अवसर पर वाहिनी के तरफ़ से विद्यालय के लिए 03 झूलों, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा बिछिया के तरफ़ से 03 सेट की पाँच स्टील कुर्सियाँ तथा यूनियन बैंक, शाखा बिछिया के तरफ़ से 43इंच LED टीवी का अनावरण किया गया महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिर्फ़ युद्ध ही हर समस्या का समाधान नहीं है, विश्व का बड़ा से बड़ा  परिवर्तन अहिंसा से किया जा सकता है। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर जो साहसी कार्य किए वे युद्ध से नहीं किए जा सकते थे, गांधी जी के सत्य मार्ग का लोहा संपूर्ण विश्व ने माना है। इस अवसर प्रधानाचार्य PMS स्कूल श्री उमेशचंद्र पाण्डे, दीपक कुमार शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक बिछिया, प्रवीण कुमार शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक बिछिया, शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह तथा स्कूल से समस्त अध्यापक गण सहित वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन