मूर्ति विसर्जन के दौरान सफल रेस्क्यूपीएसी जवानों के साहस ने बचायी 42वर्षीय युवक की जान

एम.ए. हक
गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु/नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निरंतर ड्यूटी में  तैनात हैं। मूर्ति विसर्जन ड्यूटी हेतु एक सेक्शन मुख्य आरक्षी राजेंद्र वर्मा के हमराह घाघरा नदी भागलपुर में ड्यूटी सम्पादित कर रहे थे की आरक्षी श्यामेश्वर द्वारा देखा गया की एक व्यक्ति नदी में डूब रहा था जिसके बचाव हेतु तत्काल आरक्षी सतीस राय, श्यामेश्वर, अभय यादव,मिंटू कुमार ने नदी में छलांग लगाकर डूबते हुए *जयराम* को बाहर निकाल कर 30 मिनट तक लगातार CPR व प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया गया फिर कुशलता पुछकर कर परिवार के परिवार के सुपुर्द किया गया।
बचाए गए व्यक्ति का विवरण- 
नाम- जयराम भारती
पिता का नाम- रामकलाभ
उम्र 42 वर्ष 
निवासी- पकड़ी लाला सलेमपुर, देवरिया बाढ़ राहत दल 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर्मियों की मूर्ति विसर्जन के दौरान वहाँ उपस्थित आम जन द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गई, सेनानायक आनन्द कुमार आईपीएस ने कर्मियों से मिलकर उन्हें बाधायी दी तथा भविष्य में भी ऐसे साहसी कार्य करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन