हॉस्पिटल संचालक ने सीएमओ पर लगाया 5 लाख रुपये मांगने का आरोप
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: हॉस्पिटल के नवीनीकरण और स्वास्थ्य मंत्री के बेटी की शादी में 5 लाख रुपये देने से सम्बंधित आरोप लगाकर एक हॉस्पिटल संचालक ने जिलाधिकारी कुशीनगर को लिखित शिकायती पत्र और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग को शपथ पत्र के साथ एक रजिस्ट्री पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया है। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के गढ़हिया बसन्तपुर गांव निवासी और कोटवा बाजार में स्थित खुशी हॉस्पिटल के संचालक राजू श्रीवास्तव ने शुक्रवार को सपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी कुशीनगर को एक लिखित शिकायती पत्र देकर और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग लखनऊ को भेजे गए रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर पर हॉस्पिटल के नवीनीकरण और स्वास्थ्य मंत्री के बेटी की शादी में पांच लाख रुपये देने की मांग आदि की आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग किया है। दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार वर्ष 2015 से कोटवा बाजार में खुशी हॉस्पिटल का संचालक नियमानुसार किया जाता है। जिसके नवीनीकरण और संचालन करने के नाम पर हमेशा अबैध धन की मांग किया जाता है। वर्ष 2023 में अबैध धन की मांग को पूरा नही करने पर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया, जो न्यायालय के आदेश पर खुला। वर्ष 2024 में पुनः नवीनीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेबसाइट पर 24 मई को ऑनलाइन किया गया, जिसे विभाग द्वारा संज्ञान नही लिया गया। स्वास्थ्य विभाग में जाकर पूछताछ करने पर पुनः ऑनलाईन करने की बात कह गया 7जून को पुनः ऑनलाइन किया गया, पर उसी रात लगभग 10बजे के करीब बगैर किसी सूचना या नोटिस के ही अचानक उप चिकित्साधिकारी डॉ० आर०डी० कुशवाहा और स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉ० रजनीश श्रीवास्तव आदि के द्वारा हॉस्पिटल जांच किया गया जांच में सब कुछ सही पाए जाने पर नवीनीकरण और स्वास्थ्य मंत्री के बेटी के शादी में खर्च देने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग किया गया इस अनावश्यक मांग को पूरा नही करने पर स्वास्थ्य विभाग के एक टीम के द्वारा पुनः 11 जून को हॉस्पिटल को अकारण ही आकर सील कर दिया हॉस्पिटल संचालक ने हाईकोर्ट के आदेश सहित नवीनीकरण, रजिस्ट्रेशन, अग्निसमन, एमपीसीसी, आईएसओ, जीएसटी और मेडिकल स्टोर आदि की कापी लगाकर हॉस्पिटल के नवीनीकरण करवाते हुवे उसे पुनः संचालित करने और धनउगाही करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।
Comments
Post a Comment