501 कुआरी कन्याओं के साथ बाजे गाजे और जयकारे के बीच निकली भव्य कलश यात्रा

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 03अक्टूबर 2024 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक के बसवारिया पंचायत में बसवारिया दुर्गा मंदिर स्थान में दुर्गा पूजा को लेकर 501 कुआरी कन्याओं ने ऐतिहासिक करजनिया बेलवा हरहा नदी 501 कुआरी कन्याओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा तथा पूजा मंडप में लाया इसी दौरान श्रद्धालु भक्ति धुनो पर भक्ति भाव धिरकते देखे गए। तथा पूरा वातावरण माता के जयकारों से गूंजीत होता रहा। इस जल शोभा यात्रा में अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद मुखिया जी रौशन तिवारी उप मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह अजय यादव भोला जी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन