सिपाही की साहस ने बचायी एक वृद्ध की जान

एम. ए. हक
गोरखपुर: 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर बी दल (बाढ़ राहत दल) के अलग-अलग प्लाटून गोरखपुर मंडल के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में वर्षा ऋतु/नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निरंतर ड्यूटी में तैनात हैं। दिनांक 11/10/2024 को सुबह ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी सत्यनारायण पाल द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति को राप्ती नदी रामघाट नौसढ में डूबता हुआ देखा गया जिसका तत्काल बचाव अभियान चलाते हुए उक्त मुख्य आरक्षी सत्यनारायण पाल व मुख्य आरक्षी सच्चिदानंद यादव द्वारा जान दांव पर लगाकर नदी में छलांग दी तथा डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचा लिया गया व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर परिवार के सुपुर्द किया गया।
बचाए गए व्यक्ति का विवरण- 
नाम– शंकर गुप्ता 
उम्र- 50वर्ष
ग्राम– बहरामपुर (गीडा थाना), जनपद- गोरखपुर।
बाढ़ राहत दल 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर्मियों की आम जन द्वारा भूरि भूरि प्रसंशा की गई, सेनानायक आनन्द कुमार आईपीएस ने कर्मियों से मिलकर उन्हें बाधायी दी तथा भविष्य में भी ऐसे साहसी कार्य करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन