ब्लॉक स्तर रैली उच्च जूनियर हाई स्कूल विद्यालय पर हुई सम्पन्न

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के मड़ार बिन्दवलिया ग्राम सभा के उच्च जूनियर हाई स्कूल बरई पटटी के विद्यालय पर सम्पन्न हुई ब्लॉक स्तर रैली में मड़ार बिन्दवलिया की टीम विजेता रही जिसमें सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक उपस्थित रहे साथ में ब्लॉक प्रमुख प्रति निधी शेष नाथ यादव द्धारा खेल का उदघाटन किया गया साथ में ब्लॉक के वीओ भी उपस्थित रहे और सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन