विभिन्न योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने हेतु तिथि संशोधित

एम. ए. हक 
कुशीनगर: 09 अक्टूबर 2024 को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुन्दर इकनौरियां ने शासन द्वारा निर्गत पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2024 के क्रम में बताया की जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTS योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने की तिथि विस्तारित की गयी है। उन्होने बताया कि PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTs request extension fo date for submission of applications-31-10-2024 उन्होंने उक्त के क्रम में जनपद के समस्त विद्यालय को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTS योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने की क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन