विभिन्न योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने हेतु तिथि संशोधित
एम. ए. हक
कुशीनगर: 09 अक्टूबर 2024 को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्याम सुन्दर इकनौरियां ने शासन द्वारा निर्गत पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2024 के क्रम में बताया की जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTS योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने की तिथि विस्तारित की गयी है। उन्होने बताया कि PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTs request extension fo date for submission of applications-31-10-2024 उन्होंने उक्त के क्रम में जनपद के समस्त विद्यालय को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु PM YASAVI Top Class School Education in School for OBC, EBC & DNTS योजनान्तर्गत छात्रों के आवेदन भरे जाने की क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment