एक दिवसीय अजीमुश्शान जलसा हाटा में 13 नवम्बर को होगा आयोजन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जलसे का प्रोग्राम 13 नवंबर बरोज बुधवार बाद नमाजे इशा रहमत नगर वार्ड नंबर 23 बाजार खास हाटा कुशीनगर (यूपी) में इस्लाही कमेटी रहमतनगर वार्ड नं.- 23 हाटा, कुशीनगर व जमीयत उलमा हिन्द हाटा की मुआमिनीन व अराकिन के मिनजानिब से मुनकिद किया गया है। जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा का मुख्य उद्देश्य होगा कि मुल्क में भाईचारगी कायम रहे व इन्सानियत से मोहब्बत हो, लोग मजलूमों वह बेबसों के मददगार बनें सदर जमीयत उलेमा हिन्द तहसील हाटा कारी ख़ैरुज्जमा नोमानी साहब ने बताया कि जलसा 13 नवंबर दिन बुधवार को इशा नमाज के बाद होगा जिसमें मुल्क के मशहूर व मारूफ उलमा व सोहरा तशरीफ ला रहे हैं इसमें नबी ए रहमत स.व. की सिरते तय्यबा आपका एखलाक़ व इंसानियत से मोहब्बत करना, मजलूम व बेबस का सहारा बनना, बच्चियों के लिए निसवां कायम करना, लोगों को इरतेदाद से बचाना, हर एक को जमीयत उलेमा से जोड़ना, जगह-जगह मकातिब कायम करना, दहेज के खिलाफ मुहिम चलाना इस प्रोग्राम का मुख्य मजमून है। इस प्रोग्राम में मौलाना अमीन साहब बहराइची, मौलाना रहमतुल्लाह मदनी साहब सरपरस्त जमीयत उलेमा हिन्द कुशीनगर, मौलाना हाशिम आजमी, मौलाना मुफ्ती साजिद साहब, मुफ्ती सईद साहब सदर जमीयत उलमा ए हिन्द कुशीनगर, मौलाना असअद गोरखपुरी, मौलाना शमीम अहमद साहब, मौलाना बदरे आलम साहब, मौलाना कलीमुद्दीन साहब, मौलाना इब्राहिम साहब, कारी सलीम साहब सहित तमाम उलमा व शोअरा इस जलसे में शिरकत कर रहे हैं और उक्त उनवान पर रोशनी डालेंगें इस जलसे में सदर जमीयत उलमा हिन्द तहसील हाटा कारी खैरूज्जमा नोमानी साहब, नायब सदर जमीयत उलमा हिन्द तहसील हाटा मौलाना हबीबुल्लाह साहब व हाफिज मुस्लिम साहब, सेक्रेटरी जमीयत उलमा हिन्द तहसील हाटा मौलाना शमीम साहब, नायाब सेक्रेटरी जमीमत उलमा हिन्द तहसील हाटा जनाब इशहाक साहब और मीडिया इंचार्ज जमीयत उलमा हिंद तहसील हाटा के जनाब सरताज आलम साहब सहित जमीयत उलमा हिन्द तहसील हाटा, जनाब फ़करे आलम साहब, जनाब दानिश साहब, जनाब शमशेर साहब कुरैशी, शाही फैजान साहब, जमशेद बेग साहब, खालिद नज़र साहब, टीपू खान साहब, सैफुद्दीन मंसूरी साहब, अब्दुल कादिर साहब , रिजवान खान साहब, मुजाहिद उर्फ लाडले साहब, बब्लू हाफिजी, शादाब साहब आदि ने सभी आवाम से आने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन