मिस चनीटा कल्यान मित्रा ने किया विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
थाई श्रद्धालुओं ने राम नगर मन्दिर में महादेव का पूजन
कुशीनगर: जनपद के कसया नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 20 शहीद भगत सिंह नगर (रामनगर सीकरी) स्थित शिव मंदिर पहुंचे थाई दल में शामिल मिस चनीटा कल्यान मित्रा ने विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट किया मंगलवार को रामनगर शिव मंदिर पहुंचे थाई दल में शामिल चनीटा संग चारीरात, अमोरण्डी, रत्नापान, वारी, पाकिनी, पामोर्नवास, अमोर्न, प्रसिट, कुन्चोन, चितपोल, आररी, बंग ओन, पियानुच ने देवाधिदेव महादेव का हर हर महादेव के साथ पूजन अर्चन किया मिस चनीता कल्यान मित्रा ने कहा कि पिछले दौरे पर जब मैं यहां आया था तो मन्नत मांगी थी मनोकामना पूरी होने पर गनेश की मूर्ति भेंट किया इससे पूर्व मन्दिर के प्रबन्धक मनोज कुमार प्रजापति, अभिषेक, संजय, मुकेश, अनुष्का, अंकुर, सत्यम ने माल्यार्पण कर थाई दल का स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन