शादी समारोह में कई दोस्तों को एक साथ मिलना हुआ नसीब



एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद के पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत पडरौना जटहाँ मार्ग पर ग्राम सभा सोनवल में हम सबका अजीज दोस्त मौलाना सज्जाद ईशाती साहब के दिनांक 13 नवंबर 2024 को शादी थी बरात बहुत ही धूम धाम से रवानगी हुआ था जो आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को दावते वलीमा के मौके पर हम सभी दोस्तों को एक साथ खाना खाने का मौका मिला उपस्थित रहे मौलाना सज्जाद ईशाती, मौलाना ईरशाद ईशाती, मौलाना ईमरान ईशाती, मौलाना शाहबाज अशरफी, हाफिज बिलाल अहमद, मौलाना खुसमुहम्मद, राष्ट्रीय समाचार पत्र राजभूमि मेल के ( सम्पादक ) एम. ए. हक, 
 मदरसा रहमानिया इस्लामिया स्कूल के प्रधानाचार्य सदरे आलम, व अन्य  दोस्त उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन