पहलवानों ने दिखाया दमखम दर्शकों ने खूब सराहा

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुश्ती प्रतियोगिता प्राचीन धरोहर है - बंटी राव 
भठही राजा के राम-जानकी मंदिर परिसर में 
कुशीनगर: जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के गांव भठही राजा में छठ पर्व के अवसर पर राम-जानकी मंदिर परिसर पर लगने वाले प्राचीन मेला के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें बिहार नेपाल पंजाब गोरखपुर बनारस देवरिया कुशीनगर महाराजगंज के पहलवानों ने अपना कला कौशल दिखाया जिसको देखकर दर्शकों ने खूब सराहा दंगल के मुख्य अतिथि सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भैय्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य शमशाद उर्फ सोनू,सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि सतवंत यादव व कसया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव ने पहलवानों का जोड़ का हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहलवानों को ज़ोर आजमाइश में जो पहलवान आसमान दिखाता है वह सफल होता है। कुश्ती प्रतियोगिता एक प्राचीन कला है इसको जीवंत करना हम सभी का दावित्य बनता है। दंगल में राजेश पडरौना ने मनोज अडरौना को दिया पटकनी राजेंद्र गोरखपुर ने मुन्ना यादव गोरखपुर को पटकनी दिया अभिषेक नेपाल ने छोटू दे्वतहा को दिया पटकनी अली हुसैन देवतहा ने सोनू गोरखपुर को पटकनी दिया महेश गोरखपुर ने शेर बहादुर नेपाल को पटकनी दिया दिनेश गोरखपुर ने गूडडु महराजगंज को दिया पटकनी इन पहलवानों का कला कौशल देखकर दर्शकों ने खूब सराहा कार्यक्रम के आयोजक मण्डल के सदस्य ग्राम प्रधान सुभाष मदेशिया ने आये हुए सभी आगंतुक और ग्राम वासियों को आभार प्रकट किया इस अवसर पर दीपक सन्नी रिंकू हरेंद्र पेशकार राधेश्याम प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन