सेवा क्लिनिक अस्पताल का ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड  रामकोला में  सोमवार को विकास खण्ड रामकोला  के सेवा क्लिनिक अस्पताल राजपुर भरपटिया (रामबाग से लक्ष्मीगंज रोड) पर सेवा क्लिनिक अस्पताल का फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख संघ जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने उद्घाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और आमजन लोग उपस्थित रहे उद्घाटन में  ब्लॉक प्रमुख मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने उद्घाटन के पश्चात कहा कि सेवा क्लिनिक अस्पताल खुलने से क्षेत्र के ग्रामीण लोगो को काफी सुविधा मिलेगी, तथा स्थानीय लोगो को दूर दराज नही जाना पड़ेगा अच्छी क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध है साथ मिथिलेश गिरी प्रधान  दिउलिय मनीया छपरा,अशोक कुमार प्रधान फुलवारिय मगरिब ,बबलू सिंह,सहित अन्य ग्रामीण वहा उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार