किसान चौपाल का आयोजन पूर्वी लगुनाहा में किसानों के साथ किया गया बैठक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को बगहा एक प्रखंड के बसवारीया पंचायत के पूर्वी लगुनहा में प्रखंड तकनिकी प्रबंधक सत्यम कुमार, सहायक तकनिकी प्रबंधक गौतम कुमार, कृषि सामान्यक शैलेन्द्र कश्यप,किसान सलाहकार नागेंद्र यादव के द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया वही सत्यम कुमार के माध्यम से मोटा अनाज बीज टीका कारण, प्रधान मंत्री किसान निधि पर किसानों के बीच प्रकाश डाला गया, जैसे मक्का के खेती के लिए मुगा के खेत के तैयारी ,प्रमेद का चुनाव बीज चुनाव एव बुआई के समय बीज दर बीज उपचार पोशाक तात्य एव सिंचाई खर पतवार नियमतह फसल सुरक्षा एवं प्राणी खर पतवार नहीं जलाना है कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की बारे मे बताया गया।किसानों के बीच बताई गई वही पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रमोद साह ने बताया कि सत्यम कुमार जी ने बताए हैं बीज उपचार एव मोटा अनाज मक्का मूंग के बारे सही उपचार किया जाय सत्यम जी मधु मक्खी के बारे में भी किसानों को सलाह दिए की आप लोग भी मधु मक्खी भी पाल सकते हैं। बैठक में बहारन यादव, योगेन्द्र यादव,रामजी साह,, ललन बेलदार, जगरनाथ चौधरी श्याम बिहारी महतो राधेश्याम पटेल,और किसान भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment