साहिल बजाज ने सीएनजी बाइक फ्रीडम और इलेक्ट्रॉनिक स्कुटर चेतक का हुआ लांचिंग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
साहिल बजाज टेकुआटार ने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है
सभी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तत्पर -- साहिल बजाज
बजाज एजेंसी में एक अलग पहचान है साहिल बजाज का
कुशीनगर: जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के टेकुआटार स्थिति साहिल बजाज एजेंसी पर रविवार को बजाज की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 लांच और प्रसिद्ध स्कुटर चेतक का इलेक्ट्रॉनिक अवतार को लांच किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसया थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव अमरजीत यादव व्लाक प्रमुख दिग्विजयसिंह सिंह लक्षण व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव भाजपा नेता संतोष सिंह ने इसकी लांचिंग की मुख्य अतिथि ने पहले बाइक ग्राहक नूरूल हुदा खान को बाइक की चाभी सौंपी मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क पर बजाज की गाड़ी रिकॉर्ड दिख रही है। साहिल बजाज एजेंसी के प्रोपराइटर साहिल अहमद ने बताया कि इस बाइक में दो किग्रा सीएनजी एवं दो लीटर पेट्रोल का टैंक है। इससे 330 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। ग्राहको में बजाज फ्रीडम सीएनजी 125 बाइक को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बताया कि त्योहार के इस मौसम में बजाज बाइक पर तीन हजार से लेकर पांच हजार रूपये तक नगद डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही हर बुकिंग पर एक सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मजिमुल्लाह राही व संचालन मनीष ने किया आये सभी अतिथियों और ग्राहकों को आभार प्रकट किया शमीर अहमद ने किया इस अवसर ज्ञानी जयसवाल सत्य प्रकाश राव बुलेट प्रबीड पांडेय अमित राव आनन्द राय शिवाकांत ओझा मुनाफ अमित मदेशिया फिरोज खान शमसाद खान आदि काफी लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment