सीएचसी में समय से नहीं पहुंच रहे है प्रभारी और डॉक्टर, मरीज परेशान
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
सीएचसी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बना चर्चा का विषय
कुशीनगर: सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है वही जिम्मेदारो के उदासीनता के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया में मरीजों को सही से उपचार नहीं मिल रहा है। यहां पर डॉक्टरों की मनमानियां चरम पर है, उनके अस्पताल में आने और जाने का कोई समय ही निर्धारित नही है। डॉक्टरों के इस रवैये से मरीजो का समय से उपचार नही हो रहा है। गुरुवार को सीएचसी प्रभारी सहित अनेको डॉक्टर अपने चेम्बर से नदारद थे, जिसके कारण मरीज इधर उधर भटक रहे थे। वही क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि अनेको बार शिकायत करने के बाद भी अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानियां थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनके अस्पताल देर से आने और जल्दी जाने का रवैया दूरदराज से आने वाले मरीजों के लिए भारी पड़ रहा है। वहीं ओपीडी के लिए निर्धारित समय पर ही डॉक्टरो का नही रहना उनके कार्यशैली की पोल खोल रहा है। निर्धारित समय से डॉक्टरों के नही आने पर मरीजो को घंटों इंतजार करना पड़ता है। स्वास्थ्यकर्मियों के लापरवाहियों के चलते ही मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने पर मजबूर है।
गुरुवार को इलाज कराने गए एक पत्रकार को जब सीएचसी प्रभारी सहित अन्य डॉक्टरों को अपने चेम्बर से साढ़े ग्यारह बजे तक गायब रहने से उसका वीडियो बनाये जाने पर खार खाये एक स्वास्थ्यकर्मी ने दुर्व्यवहार कर दिया। वैसे इस प्रकरण से जुड़ा हुवा दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग उक्त सीएचसी और स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यशैली को लेकर अनेको प्रकार का कमेंट कर रहे है।
Comments
Post a Comment