छात्रा के साथ हुई चोरी की घटना, पुलिस से की गई शिकायत

एम. ए. हक
शाहजहांपुर: दिनांक 24 दिसंबर 2024 को जिले की इंदिरानगर मोहल्ला की निवासी छात्रा के साथ चोरी की घटना हुई है। पीड़ित छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह अपने ग्राम पंचायत सराय तालुके बनगांव मिर्जापुर से शाहजहांपुर आ रही थी वह जलालाबाद से शाहजहांपुर तक के लिए बस पर बैठी थी, राज्यपाल के आगमन के कारण‌ बस शाहजहांपुर के अंदथ नहीं आई और वह बरेली मोड़ पर थम गई इसके बाद वह बरेली मोड़ से इंदिरानगर तक के लिए ई रिक्शा से आई आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि बस या ई रिक्शा में उसकी पर्स में से सोने की दो अंगूठी और मंगलसूत्र निकल गए। इसके अलावा उसके ₹10,000 भी निकल गए आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह जीएफ कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा है और वह पढ़ाई के उद्देश्य इंदिरानगर में रहती है। आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसकी चीजें चोरी की, वह बस पर एक ही सीट पर बैठा था और बरेली मोड़ से ई रिक्शा से भी एक ही साथ आया था। आकांक्षा शुक्ला ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनी मेले के अंदर प्रवेश कर गया और उसके बाद गायब हो गया आकांक्षा शुक्ला ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह सीसीटीवी कैमरे की फोटोज को देखकर उसकी जांच करें और उसकी चीजें वापस दिलवाएं पुलिस ने आकांक्षा शुक्ला की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार