देवतहा बाली में चल रहा है पिपराइच मिल का सेन्टर जो रोड को गड्ढे में किया गया परिवर्तन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक ने बुआ नौरंगिया के गाँव देवता बाली में रोड के किनारे पिपराइच चीनी मिल का सेन्टर चल रहा है जिसको टाली से पूरे रोड को गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है इस रोड पे कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिससे सारी जिम्मेदारी मिल सेन्टर की होगी इस सम्बध में पीडब्ल्यूडी को चाहिए की उक्त रोड की जांच कर उस फैक्ट्री पे जुर्माना कर के रोड को बनवा दे ताकि आने जाने में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके।
Comments
Post a Comment