पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा महाशिवरात्रि
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर व महराजगंज में हर्षोल्लास एवं शांति पूर्ण सनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि शिव रात्रि के दिन शिव लिंग का पूजा अर्चना की जाती है तथा मेला का आयोजन किया जाता है हमारे सिसवा ब्लॉक के बहुरहवा स्थान व नहुआ नौरंगिया ब्लॉक के मड़ारबिन्दवलिया के कोट स्थान व सागर गोसाईं व लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पटटी इत्यादि स्थानो पर महाशिवरात्रि के दर्शन के लिए लोगों का उमड़ा भीड़ जगह जगह जाम का रहा समस्या पुलिस प्रशासन रोड पे भीड़ को हटाते रहे मेला शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
Comments
Post a Comment