शौचालय के टंकी में गिरने से 4वर्षीय बच्चे की मृत्यु

गंगासागर सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया ब्लाक थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर माफी टोला शोभा छपरा में बुधवार के दोपहर में शौचालय के टंकी में एक किशोर की गिरने से गंभीर रूप से धायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई बताया जा रहा है। कि शोभा छपरा के अमेरिका खटिक के छोटे पुत्र 4 वर्षिय आर्यन की शौच करने जाते समय शौचालय के टंकी में गिरने से मृत्यु हो गई शौचालय के टंकी का स्लेप अंदर ही अंदर जर्जर हो गया था जिसके उपर से जा रहा आर्यन निचे गिरकर अचेत हो गया, आनन फानन में स्वजन ने सीएचसी रामकोला ले गए जहां डाक्टरों ने आर्यन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान हरिचंद पासवान समेत ग्रामीणों ने दुःखी परिवार को ढांढस बंधाया घटना से मृतक की माता सोना का बिलख बिलख कर बुरा हाल हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार