दारुल उलूम मोहम्मदीया कप्तानगंज मे आज दस्तारबंदी

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। कप्तानगंज कस्बा नगर पंचायत के अंतर्गत मदरसा दारूल उलूम मोहम्मदीया में 3 मई बरोज़ शनिवार बाद नमाज़ ईशा जलसए  दस्तारबंदी का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता हज़रत अल्लामा मौलाना महबूब आलम साहब अशरफी प्रिंसिपल, संस्थान करेंगे ।और नक़ीब ए अहले सुन्नत हाफिज व कारी मसरूर आलम रज़वी खड्डा, कुशीनगर इसकी संचालन नक़ाबत करेंगे (मुख्य वक्ता) हरदिल अज़ीज़ हज़रत मौलाना मुफ्ती अमीरुल्लाह साहब मिसबाही उस्ताद, संस्थान ख़तीब-ए-बेमिसाल हज़रत अल्लामा हाफिज व कारी मोहम्मद तनवीर रज़ा साहब अजहरी इशाअतुल इस्लाम पर्तावल बाज़ार, महराजगंज मुफक्किर-ए-इस्लाम, शहंशाह-ए-ख़िताबत हज़रत मौलाना सैफुल्लाह अलीमी साहब कोलकाता, बंगाल।
(नात-ओ-मुनक़बत) जनाब मोहम्मद आज़म साहब गोरखपुर अपने लाजवाब तरन्नुम में नात व मनक़बत पेश करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार