बेमौसम हुई बरसात ने खोली जल निकासी की पोल

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
मुख्य मार्ग पर जलजमाव होने से आवागमन बांधित
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के गुलरिहा गांव के एकड़ंगा टोला के मुख्य मार्ग एवं ब्रह्म स्थान सहित लक्ष्मण पाल और विजय यादव के घर के सामने जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन और पूजा पाठ करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय गांव के निवासी और समाजसेवी गंगासागर सिंह, संतोष राय, इंद्रजीत सिंह, बुद्धेश मल, राजकिशोर पाल और विजय यादव आदि लोगों ने बताया कि वर्ष 2012 में नाली के निर्माण के लिए धन आवंटन कराया गया था लेकिन नाली का निर्माण न हो सका। इस समस्या के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। यदि 15 जून के पूर्व जल निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं हुआ तो ग्रामवासी धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन करने पर बाध्य हो होंगे इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी आरके सेठ ने बताया कि उक्त प्रकरण संज्ञान में नही है। पर इस समस्या का अतिशीघ्र ही समाधान करा दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार