ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर युवक का मौत
कुशीनगर: सोमवार की दोपहर में कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र ने एक हृदय विदारक हादसा देखा, जिसने एक परिवार की खुशियों को सदा के लिए छीन लिया। खैरटिया पुल के पास, नौरंगिया–कप्तानगंज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार रसीद खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुशीनगर: रसीद खान, रामकोला नगर के वार्ड संख्या 5 (धुवाटीकर) के रहने वाले थे। परिवार के लोग उन्हें सुबह रोज़ की तरह घर से जाते देख मुस्कुरा रहे थे, किसे पता था कि ये उनकी अंतिम मुस्कान थी। हादसे की सूचना मिलते ही जैसे पूरे मोहल्ले पर सन्नाटा छा गया घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कोटवा सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अभी उसका इलाज जारी है। पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर खून से सनी सड़क और टूटी हुई बाइक की तस्वीरें इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रही थीं। रसीद खान के घर पर मातम पसरा हुआ है। परिजन बेसुध हैं, आंखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे उनकी बूढ़ी मां को संभालना मुश्किल हो गया है, और परिवार के अन्य सदस्य स्तब्ध हैं कि कैसे अचानक एक हादसा उनकी दुनिया उजाड़ गया स्थानीय लोगों में ग़म के साथ-साथ गुस्सा भी है। वे ट्रकों की बेलगाम रफ्तार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment