जल निकासी के लिए गांव के लोगों ने एडीओ पंचायत से गांव में कराया सर्वे

गंगासागर सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले के अंतर्गत विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्राम सभा गुलरिहा के टोला एकड़ंगा में विगत कई वर्षों से बरसात के समय जलजमाव होता है जिसका मुख्य कारण होता है गांव में मुख्य नाली का न बनाना गांव के युवा समाज सेवी गंगासागर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सन्तोष राय, राजकिशोर पाल, बुद्धेश मल्ल, रमाकांत यादव, हरि प्रजापति, आदि लोगों ने बताया कि गांव में जब बरसात होती है तो गांव के मुख्य मार्ग पर धार्मिक स्थानों पर कई दिनों तक जलजमाव रहता है जिससे गांव के लोगों का दिनचर्या बाजार आना जाना व धार्मिक स्थानों पर पूजा पाठ करना दुश्वार हो जाता है जहां जहां जलजमाव होता उसके अगल बगल के घरों में हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है। कई बार जलजमाव में बाइक से गिरे लोगों को गम्भीर छोटे भी आई थी उपरोक्त मामले में विकास खण्ड अधिकारी नेबुआ नौरंगिया व उपजिलाधिकारी खड्डा को विगत कई दिनों पहले गांव के लोगों ने लिखित तहरीर दिया था जिसके नवे दिन बाद आज विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के एडीओ पंचायत ने गांव में पहुंचकर जलनिकासी के लिए सर्वे किया गांव के लोगों ने बताया जल्द ही इस प्रकरण को समय रहते सुलझाया नहीं गया तो ग्रामीण आमरण अनशन करने पर बाध्य होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार