लाइब्रेरी गए अनिल और विदेश गए कृष्ण को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बना दिया अभियुक्त
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: बेहतरीन भविष्य के सपने संजोकर लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे अनिल और रोजगार के सिलसिले में तीन माह पूर्व विदेश गए एक कृष्ण को पुलिस के द्वारा जमीनी विवाद में अभियुक्त बना देना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामप्यारे पुत्र बुद्धू के द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को एक शिकायती पत्र देकर स्थानीय थाने के पुलिसकर्मीयो पर जमीनी विवाद में उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुवे बताया है कि उनका 25 वर्षीय पुत्र अनिल और 20 वर्षीय कृष्ण कुमार को भी अभियुक्त बना दिया गया है। जबकि कार्यवाही वाले दिन अनिल नौरंगिया स्थित एक लाईब्रेरी में नित्य की भांति तैयारी करने गया था और कृष्ण कुमार रोजगार के सिलसिले में विगत तीन माह पूर्व ओमान के मस्कट शहर में कार्यरत है। ओमप्रकाश पुत्र जगरनाथ से इनका जमीनी विवाद चल रहा है जो न्यायालय में विचाराधीन है। 24 मई दिन शनिवार को ओमप्रकाश के द्वारा स्थानीय थाने में शिकायती पत्र दिया गया था जिसमे पुलिसकर्मियों के द्वारा बुलाने पर रामप्यारे पुत्र बुद्धू , रामधनी और लक्ष्मण प्रसाद पुत्र सुखराज थाने पर गए, जहां पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुवे धारा 170, 126 और 135 बीएनएसएस में कार्यवाही करते हुवे तीनो का चालान कर दिया। पुलिस ने अपने चालानी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि घटना के वक्त छह लोगो को थाने बुलाकर उन्हें समझाया गया, जिसमे तीन लोगों के उग्र होने पर चालान कर दिया और तीन लोगों को समझाने पर उन्हें घर भेज दिया गया पुलिस ने दो युवको का नाम भी आरोपियों की सूची में शामिल कर लिया जो उस वक्त एक लाइब्रेरी में था और दूसरा पिछले तीन महीनों से विदेश में नौकरी कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी विपक्षी से मिले हुवे है और उनके ही उकसाने पर उन्हें डरा धमकाकर झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। खैर नेबुआ नौरंगिया पुलिस का यह कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्रा ने परिजनों को इस प्रकरण की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
Comments
Post a Comment