रेलवे स्टेशन घुघली से मोटरसाइकिल की चोरी
रेलवे स्टेशन घुघली से मोटरसाइकिल की चोरी
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के घुघली रेलवे स्टेशन से 10 मिनट के अन्दर यूपी 56एच 6145 मोटरसाइकिल स्पेलेन्डर गाड़ी चोरी हो गयी चोरी गयी मोटरसाइकिल मालिक कुद्दूश पुत्र मैनुद्दीन अंसारी ग्राम विरैचा नौका टोला का रहने वाले है। स्टेशन के पीछे अपने पिता जी को सान्य देने गये उसी वक्त मोटरसाइकिल गायब हो गयी घटना की जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज घुघली तत्काल मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गये बताते चले की इसी रेलवे स्टेशन पर एक पत्रकार की हेलमेट भी चुरा ले गये रेलवे विभाग की बहुत बड़ी कमी है। यहां रेलवे स्टेशन पर कही भी किसी जगह सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। न पुलिस रहती है। चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। रेलवे पर किसी प्रकार का कोई सुविधा नहीं है। इसपे पुलिस प्रशासन को सक्रिय रहना चाहिए अब देखना यह है। की पुलिस प्रशासन क्या करती है कहाँ तक सफलता मिलती है।
Comments
Post a Comment