विकास खंड खड्डा के ग्राम पंचायत मरिचहवा में बहुत बड़ा घोटाला
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विकास खंड खड्डा के ग्राम पंचायत मरिचहवा में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा पंचायत भवन अधुरा है पंचायत में सामग्रियां खरीदारी की गयी है जो सरासर ग़लत है पंचायत भवन दो साल से दिवार चलाकर छोड़ दिया गया है जब की लकमुद्दीन अंसारी के द्वारा जन सूचना से मांगा गया है की आप के पंचायत भवन में कम्प्यूटर, कुर्सी,दरी इत्यादि की खरीदारी की गई है तो सचिव के द्वारा एक सादे कागज पे लिख कर दिया गया है की एक लाख इकतीस हजार का सामान खरीदा गया है वह रखा कहा गया है जब की पंचायत भवन का अभी छत नहीं लगा है जन सूचना में तारीख 18-06-2025मे था वहां कोई आयोग में ग्राम पंचायत से नहीं गया था लेकिन अगली तारीख लग चुकी है उसी पंचायत भवन में मरम्मत हेतु एक लाख अस्सी हज़ार सामान वास्ते खारीज कर लिया गया है दिनांक 20-02-2024को बताये ग्राम पंचायत में बिना काम करवाते पैसा खारीज कर लिया जा रहा है सरकार को चाहिए कि ऐसे पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए की भविष्य में कोई भी सचिव व ग्राम प्रधान ऐसा गलती न करें जब दो पत्रकार इस ग्राम पंचायत का नीरीक्षण कर चुके है।
Comments
Post a Comment