बड़ी धूम धाम व शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम का त्यवहार
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम का त्यवहार एक दूजे से भाई चारा व सम्बन्ध पूर्वक ताजिया का जुलुस के साथ मनाया गया एक दूजे को शांत व सम्बन्ध पूर्वक भाई चारे का मिसाल कायम किया ग्राम सभा प्रधान श्री रविन्द्र यादव जी का अहम भूमिका रही तथा साथ से क्रान्ती चौराहा के पुलिस स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा पुलिस चौकी के दिवान श्री जनाब अब्दुल अलीम खां व दिवान श्री अखिलेश कुमार व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे इन लोगों के सहयोग से मुहर्रम का व्यवहार धूम धाम व शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
Comments
Post a Comment