मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा डीएम व एसपी

अजय कुमार गोंड की रिपोर्ट
कुशीनगर: थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/पैदल गश्त कर परखी गई सुरक्षा व्यवस्था शांति एवं भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने हेतु आमजन से की गई अपील
मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ जनपद के थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध किया पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाए रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, ताकि त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ताजिया जुलूसों के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस टीमें निरंतर भ्रमणशील रहकर ताजिया जुलूस को सकुशल और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया जा रहा हैं। जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील किया गया है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार