हर्सोलास से मनाया गया मुहरम का तजीया जुलुस
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 6 जुलाई 2025 को बगहा प्रखण्ड के बथुवरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी लगुनाहा गांव में हिन्दू मुस्लिम एकता पूर्वक काफी हर्सोलास के साथ निकाली गई मोहर्रम का तजीया जुलूस हिन्दू नवयुवककों ने बढ़ चढ़कर मुस्लिम युवको का हौसला बढ़ाने का काम किया पुलिस प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए तजीया के साथ साथ सभी नवयुवकों ने शांति एवं भाई चारे को अपनाते हुए पंचायत के जन प्रतिनिधि पंचायत के बी, डी, सी प्रतिनिधि प्रमोद साह के साथ वार्ड सदस्य धनधर पटेल एवं ग्रामीण युवक बहारन यादव ललन पटेल, उमेश पटेल, शमिउल्लाह गदी, शमशुल गदी, रामतुल्लाह गदी, भगवान गदी, हासीम गदी के साथ पूरे हिन्दू एवंम मुश्लिम भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व का त्यौहार शान्ति पूर्वक सम्पन्न किया।
Comments
Post a Comment