कुशीनगर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने वाले कुल 05 शातिर अभियुक्तगण हुए गिरफ्तार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 04.08.2025 को जनपद कुशीनगर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने वाले कुल 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए भारी मात्रा में कूट रचित सरकारी मुहरें, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, लैपटाप तथा 5100 /- रुपये नगद बरामद हुआ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.08.2025 को थाना रविन्द्रनगर धूस तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधारकार्ड बनाने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 05 अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटॉप (विभिन्न कंपनियों के), 6 मल्टीमीडिया व एंड्रॉयड मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के), 10 कूट रचित सरकारी मुहरें, 19 फर्जी आधार कार्ड, 15 कूट रचित जन्म प्रमाण पत्र, तथा अपराध से अर्जित 5100/- रुपये नकद (भारतीय मुद्रा) बरामद किए गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना मोहन कुमार गौड़ है। यह गिरोह सीएससी (CSC) सेंटर की आड़ में अपराध करता है। सक्रिय सदस्यों—दिलीप कुमार चौधरी, रजवन्त गुप्ता, असफाक अंसारी, और सोनू कुमार यादव के साथ मिलकर ये लोग जन्म प्रमाण पत्रों के क्यूआर कोड को स्कैन कर मूल दस्तावेजों को हैक करता है। इसके बाद डेटा में हेरफेर कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड तैयार किए जाते हैं। यह गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप "DIGITAL BUDDY" (मो.नं. 8910563724) के जरिए भोले-भाले लोगों से संपर्क करता है और त्वरित प्रमाण पत्र के नाम पर फोनपे के माध्यम से अधिक धन वसूलकर कूट रचित दस्तावेज प्रदान करता है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 09/2025 धारा-419,420,467,468,471भादवि, बढोत्तरी धारा 111(1),61(2) बीएनएस व 67 सी व डी आईटी एक्ट थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर मे दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. मोहन कुमार गौड़ पुत्र बाबू राम निवासी रोवारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 
2. दिलीप कुमार चौधरी पुत्र नरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बसडिला थाना नेबुआ नौरंगीया जनपद कुशीनगर 
3. रजवन्त गुप्ता पुत्र श्री नथुनी गुप्ता निवासी पटखौली थाना नेबूआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 
4. असफाक अंसारी पुत्र नुरुद्दीन अंसारी निवासी सौरहा बुजुर्ग थाना नेबूआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
5. सोनू कुमार यादव पुत्र श्री राजेन्द्र यादव निवासी चखनी भोज छपरा थाना नेबूआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
1- 08 अदद लैपटाप (भिन्न-भिन्न कम्पनियो के) 
2- 06 अदद मल्टी मिडिया व एन्ड्राएड मोबाइल फोन (भिन्न -भिन्न कम्पनियो के ) 
3- 10 अदद कुटरचित मुहरे सरकारी 
4- 19 अदद कुटरचित /फर्जी आधार कार्ड 
5- 15 अदद कुटरचित फर्जी रजिस्ट्रेशन युक्त जन्म प्रमाण पत्र 
6- उक्त अपराध से अर्जित अवैध धन रुपया 5100/रु नकद (भरतीय मुद्रा के )
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
2- प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत साइबर सेल जनपद कुशीनगर मय टीम
3- व0उ0नि0 जीत बहादुर यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 महेन्द्र यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
5- उ0नि0 अभय कुमार राय थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 भारत विशाल, थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
7- हे0का0 राधेश्याम यादव, थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
8-हे0का0 विमल कुमार थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
9-का0 अमरनाथ सरोज थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
10 का0 शुभेन्द्र उपाध्याय थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार