15 अगस्त 79 स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा मड़ारबिन्दलिया में फहराया गया तिरंगा झंडा
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दलिया के मदरसा अनवारूल वलूम में ग्राम प्रधान श्री रविन्द्र यादव व ग्राम सदस्य साबिर अहमद व उनके साथी एवं ग्राम सभा के सम्मानितगण लोग साथ रह कर झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया तथा राष्ट्र गान गाया मदरसा के प्रबंधन जनाब निजामुद्दीन अंसारी उर्फ मोहन व खजान्ती जनाब मुबीन अंसारी उर्फ फौजी व गाँव के तमाम गणमान्य लोग पुराने प्रबंधक व खजान्ती मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment