गणेशी पट्टी जामा मस्जिद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


एम. ए. हक 
नमस्कार सभी उपस्थित महानुभावों को,
कुशीनगर: पडरौना क्षेत्र के गणेशी पट्टी जामा मस्जिद मे आज की सुबह 15 अगस्त, जब घड़ी ने नौ बजे का समय दिखाया, हमारे हुसैनी जामा मस्जिद के प्रांगण में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला हमने देशभक्ति की भावना को श्रद्धा-सहित मनाने के लिये तिरंगा झंडा फहराया इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती शाहबाज़ आलम अशरफी साहब (इमाम) कारी मुहम्मद साबिर अली साहब,
मोहम्मद असलम अंसारी जी, प्रधान रफ़ीक़ अंसारी जी, सलामुद्दीन, जमालुद्दीन, फखरेआलम, डा, यूसुफ, कारी शाबीर अली, साहबजान अली, अख्तर अली, मौजूद्दीन अली, इज़हार अली, रोज़द्दीन अली, शरीफ अली सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे उनकी मौजूदगी ने यह संदेश मजबूती से दिया कि मस्जिद धार्मिक स्थापना के साथ-साथ देशभक्ति का स्थान भी हो सकती है। जहाँ हम धर्म और राष्ट्र प्रेम को एकसाथ उभारते हैं। यह तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि उस बलिदान की कसौटी है। जो हमारे पूर्वजों ने देकर हमें यह आज़ादी दिलाई मस्जिद के प्रांगण में तिरंगा फहराकर हम एक साथ यह श्रृद्धा और प्रेम व्यक्त कर रहे हैं। एकता में शक्ति और विविधता में सौहार्द का प्रतीक बनकर।
आइए हम वचन दें:
अपने धर्म की मर्यादा का सम्मान रखते हुए देश का गर्व और गौरव बढ़ाते हुए हमेशा एकता और भाईचारे का मार्ग अपनायें ताकि हमारा भारत स्वाभाविक, समृद्ध और शांतिपूर्ण बने जय हिंद! जय भारत।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार