एसजीसी के प्रबंध निदेशक ने दुर्गा मंदिर का किया शिलान्यास और पौधरोपण
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के मंशछपरा गांव में शनिवार को एक धार्मिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसजीसी के प्रबंध निदेशक पवन कुमार दुबे रहे, जिन्होंने नव-निर्मित श्री दुर्गा मंदिर का विधिवत शिलान्यास पंडित धनंजय शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन मित्र जितेन्द्र गोपाल यादव के नर्सरी से आये हुवे तीन पेड़ बन चुके पीपल और पाकड़ का पौधरोपण भी किया स्थानीय ग्रामीणों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूकता को भी प्रोत्साहित करना रहा इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया जिसमें राकेश मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, गणेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान संजय गुप्ता, शत्रुधन कुमार, सत्यनारायण यादव, मैनेजर यादव, विनोद गुप्ता, लल्लन चौधरी, छेदी गौंड और बहादुर कुशवाहा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment