आरोप्लांट खराब होने से पेयजल की बड़ी दिक्कत
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम पंचायत मंडार विन्दवलिया के मां भुवनेश्वरी कोट स्थान पर जिला पंचायत सदस्य के द्वारा आमजन को शुद्धपेयजल मुहैया कराने के लिए लाखों की लागत से आरो वाटर एटीएम स्थापित किया गया था लेकिन कई वर्षों से खराब है। मौसम में तल्खी बढ़ने के साथ लोगों को प्यास सताने लगी है। लेकिन उन्हें मीठा जहर पीने की लाचारी है। सक्षम लोग तो बोतल बंद पानी खरीदकर अपना काम चलाते नजर आ रहे हैं। लेकिन हाशिए व मध्यमवर्गीय लोग आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं। ऐसे ही विकास खण्ड के अंदर हर जगह लगे आरो प्लांट का बुरा हाल है। जहां सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके हर जगह आरो प्लांट का निर्माण कराया ताकि लोगों को शुद्ध और मीठा पानी मिल सके लेकिन वही लापरवाह जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की चलते लोगों को शुद्ध जल नसीब नहीं होता है। बार-बार लोगों के शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी मौन पड़े रहते हैं। जबकि यहां आरो प्लांट कई वर्षों से बंद पड़ा है। वहीं इसके तरफ किसी का ध्यान आज तक नहीं गया
जब कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा लगवाया गया आरो प्लांट लगवाने के बाद आज तक जिला पंचायत सदस्य के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया कि आरो प्लांट चल रहा है। या नहीं।
Comments
Post a Comment