हुजूर आपके शहर में मेहमान बन कर आया, शौच लग गया तो आपके शहर में शौचालय नही है
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
इह पडरौना नगरिया तू देख बबुआ, सोने चांदी की डगरिया तू देख बबुआ
जी हां ट्रिपल इंजन की सरकार है और पडरौना के सभी तिराहे चौराहे भी है और नगर के नगर पालिका अध्यक्ष, पडरौना क्षेत्र के सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय कुमार दुबे भी है और विकास की दौड़ में पडरौना नगर चिढ़ा रहा/रही है और बता रहा/रही है, कि मैं एक कॉलोनी नहीं हूं मैं एक मोहल्ला नहीं हूं मैं एक गांव नहीं हूं मैं एक पडरौना बाजार हूं और इस बाजार में एक गांव से नहीं कई गांव से चलकर पडरौना में आते है, हुजूर मैं एक मेहमान हूं, आपके खूबसूरत शहर में आया हूं, क्या आप हमें स्वागत नहीं करेंगे - पडरौना कहता है कि मैं एक बहुत बड़ा बाजार हूं यही नहीं यहां पर छोटे विद्यालय से लेकर बड़े विद्यालय पठन-पाठन के लिए सुसज्जित व्यवस्था भी है। जनता को अपना बना लो, सुविधा देकर दिल में बसा लो जनता को दिल में बसा कर, जीवन भर का ताज पहन लो कहना लाजमी होगा कि इस बाजार में अलग-अलग जगहों से लाखों की संख्या में बच्चे, महिलाएं बेटियां, पुरुष, बुजुर्ग और नौजवान मार्केट करने के लिए आते हैं, कुछ खरीदने के लिए आते हैं, पठन-पाठन के लिए भी आते हैं, अगर संजोग बस शौच लग जाए- तो शौचालय कहां है फिर कहां जाएं - सुभाष चौक पर वर्षों से बंद पड़ी शौचालय एवं नवनिर्माण हो रहे बस स्टेशन में भी शौचालय के लिए असुविधा और आसपास पुलिस चौकी और चौकी पर रहने वाले पुलिसकर्मी, यातायात पर मौजूद पुलिस एवं होमगार्ड साथ ही दूर दराज से आने वाले यात्री, मार्केट करने वाले हमारे मेहमान और हमारे मेहमान को शौच लग जाए तो सच में सोच में पड़ जाएंगे और शौचालय एवं मूत्रालय के तलाश में अपनी पैंट गीली कर लेंगे।
Comments
Post a Comment