जी एफ कालेज के छात्र ने डीएम को सौंपा गंभीर ज्ञापन

एम. ए. हक
कॉलेज प्रशासन पर भेदभाव और भ्रष्टाचार के आरोप
शाहजहांपुर: जी एफ कॉलेज‌ के खिलाफ छात्रों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन काॅलेज प्रशासन द्वारा छात्रों का शोषण करने की सूचनाएं बढ़ती जा रही है‌‌। इसी क्रम में बीते दिन जी एफ कॉलेज‌  के छात्र रजत मिश्रा ने जिलाधिकारी को एक गंभीर ज्ञापन सौंपकर कॉलेज प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्ञापन के अनुसार, रजत मिश्रा ने कॉलेज से बीएससी और पीजीडीसीए की पढ़ाई पूरी की है और इस सत्र में एमए समाजशास्त्र में प्रवेश लेना चाहते हैं। उनका कहना है कि कॉलेज में अन्य छात्रों का प्रवेश और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, लेकिन उनके मामले में जानबूझकर टाल-मटोल किया जा रहा है। रजत ने आरोप लगाया कि स्व-वित्त पोषित प्रवेश काउंटर से उन्हें हिन्दी विभागाध्यक्ष के पास भेजा गया, जहां से प्राचार्य के पास जाने को कहा गया। प्राचार्य से बड़ी मुश्किल से मिलने के बाद भी उन्हें आज-कल कहकर टाल दिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्राचार्य ने उनके प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए प्रवेश से मना किया।रजत मिश्रा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विश्वविद्यालय की अंतिम तिथि से पहले उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाए, जिससे उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो और भविष्य सुरक्षित रह सके।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार