पड़रौना चीनी मिल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण सुरक्षा हेतू आवश्यक दिए निर्देश

संवाददाता मुसैयद अली
कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने 30 अगस्त 2025 को पड़रौना स्थित वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिल का उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पड़रौना सहित जिला गन्ना अधिकारी के साथ किया निरीक्षण वहीं पर कुशीनगर गन्ना चीनी मील के बकाया भुगतान के क्रम मे DCO को दिए अवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने कहा कि बंद 
 चीनी मिल के चालू होने से रोजगार और विकास के अवसर मिलेंगे जबकि पड़रौना चीनी मिल वर्ष 2012 -13 से बंद पड़ी है। तथा गन्ना किसानों के बकाया की जानकारी लेते हुए उन्होंने पूर्ण विवरण जिला गन्ना अधिकारी को प्रस्तुत करने सहित बकाया भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने मिल को पुनः चालू कराने हेतू अवश्यक जरूरतों की जानकारी लेते हुए कहा कि पडरौना चीनी मिल के चालू हो जाने से क्षेत्र में रोजगार की उमीदें बढ़ेंगी तथा जनपद में विकास के द्वार खुलेंगे उन्होंने चीनी मिल के संपत्तियों का मूल्यांकन करने एवं देनदारियों का आकलन प्रस्तुत करने हेतु उप जिलाधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान मिल के अंदर एवं बाहरी क्षेत्र का विशेष निरीक्षण करते हुए रख रखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना, तहसीलदार पडरौना, जिला गन्ना अधिकारी, सहित लेखपाल एंव सभी संबंधित गण आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार