दो छात्रों ने किया कुराने पाक हिफ्ज
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
देवरिया: दिनांक 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार को जामिया निज़ामिया फैजुल उलूम रामपूर महुआबारी देवरिया का छात्र मोहम्मद फैजान रजा ने 13 साल कि उम्र में 2 वर्ष में कुर आन पाक याद किया उसी जामिया के दोसरे छात्र हाफिज फिरोज ने14 वर्ष में कुर आन याद किया इस खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया दारुल उलूम के टिचर हजरत हाफिज व कारी गुलाम मुर्तुजा श्मशी ने कुर आन पाक कि तिलावत से महफिल को शुरू किया फिर दारुल उलूम के छात्रों ने नात शरीफ पढ़ा फिर दारुल उलूम के खतिबुल हिंद हजरत मौलाना शहिद अलीमी ने हाफिजे कुरआन कि फजीलत पर प्रकाश डालते हुए कारी गुलाम मुर्तजा श्मशी को मोबारक बाद दिए और साथ में सभी
प्रबंधक मौलाना गुलाम मोहम्मद यासीन कादरी, हजरत मौलाना जकाउल्लाह, हजरत हाफिज व कारी गुलाम मुर्तुजा शम्सी, मास्टर मुख्तार अहमद, मौलाना शब्बीर हसन, मास्टर नुरुलहोदा, सैय्यद हाफ़िज़ शौकत साहब, और बाहर से आने वाले ओलमाए कराम मौलाना सैफ अजहरी मौलाना अब्दुल कय्यूम मौलाना अमीरुद्दीन मरकजी मौलाना इस्लाम नूरी मौलाना आफताब अलीमी हाफिज सद्दाम हुसैन ओवैसी हाफिज बैतुल्लाह हाफिज असलम हाफिज अफजल हाफिज इम्तियाज हाफिज जावेद अख्तर हाफिज इसरारुल हक- हाफिज जलालुद्दीन करी शमसुद्दीन वगैरह दारुल उलूम के छात्र छात्राएं ग्रामवासी के लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment