जिले के समस्त नगरपालिका/नगर पंचायतों में साप्ताहिक बंदी के दिन हुए निर्धारित

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने जनपद के समस्त नगरपालिका /नगर पंचायतों में स्थित समस्त दुकानों एवं वाणिज्यक अधिष्ठानों में वर्ष 2025 के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित किये गए हैं। उन्होने बताया कि नगरपालिका परिषद-पडरौना, नगर पंचायत सेवरही तथा लक्ष्मीगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून की दुकानों को छोड़कर) को रविवार बंदी रहेगी। नगर पालिका परिषद कसया, कुशीनगर में स्थित समस्त दुुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून की दुकानों को छोड़कर)  बुद्ववार को बंदी रहेग नगर पालिका परिषद हाटा, नगर पंचायत रामकोला, खड्डा, सुकरौली एवं फााजिलनगर में स्थ्ति समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) शनिवार को बंदी रहेगी।  नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस प्रतिष्ठान को छोड़कर) सोमवार के दिन बंदी रहेगी इसी प्रकार नगर पालिका कसया, एवं हाटा, तथा नगर पंचायत तमकुहीराज, खड्डा, कप्तानंगज, रामकोला, फाजिलनगर तथा सुकरौली में स्थित समस्त हाउसिंग लीजिंग तथा फाइनेंस अधिष्ठान रविवार को बंद रहेंगी नगर पालिका पडरौना एवं कसया नगर पंचायत सेवरही, कप्तानगंज, लक्ष्मीगंज तथा सुकरौली में स्थित समस्त नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग, सैलून व वाणिज्य अधिष्ठान शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी उन्होने बताया कि वर्णित दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जैसे- भोजन,दवा सर्जिकल उपकरण, समाचार पत्रों, औषधियों, चिकित्सालय, शाक - सब्जी, मिठाई, दूध, पका भोजन,फूल, पान और सुपारी, मांस - मछली,कुक्कुट आदि, अंडे,बर्फ तथा ताजे फल और हरे चारे का व्यवसाय, सिनेमा, नाट्य शाला,क्लब,रेलवे स्टेशनों पर जलपान गृह, दाह संस्कार हेतु आवश्यक वस्तुओं,किराए पर दिए जाने वाले बैंड बाजे लाउडस्पीकर,प्रदर्शनी,मेलो या बाजारों की दुकान, परिवहन सेवाएं,बिजली तथा जल संभ्रण प्रतिष्ठान, साइकिल,रिक्शा, तांगा, इक्का,बैलगाड़ी की मरम्मत की दुकान आदि पर साप्ताहिक बन्दी के प्राविधान लागू नही होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार