तमकुहीरोड -पड़रौना- थावे को मिली नई अमृत भारत एक्सप्रेस, अब दिल्ली पहुँचना होगा आसान

विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
रेल मंत्रालय ने 15133 / 15134 छपरा–आनंद विहार (टी) अमृत भारत एक्सप्रेस को मंज़ूरी दे दी है और इसमें थावे स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव स्वीकृत किया गया है। इसका सीधा लाभ थावे और आसपास के यात्रियों को मिलेगा।
ट्रेन संचालन के दिन
 • छपरा से: सोमवार, गुरुवार
 • आनंद विहार (टी) से: बुधवार, शनिवार
मुख्य ठहराव (Commercial stoppages)
 • सीवान
 • थावे
 • तमकुही रोड
 • पडरौना
 • कप्तानगंज
 • गोरखपुर
 • खलीलाबाद
 • बस्ती
 • बभनान
 • मनकापुर
 • गोंडा
 • बाराबंकी
 • बादशाहनगर
 • ऐशबाग़
 • कानपुर सेंट्रल
 • इटावा
समय सारिणी (प्रमुख स्टेशन)
 • छपरा से प्रस्थान: 22:00 बजे
 • गोरखपुर कैंट: 03:00 बजे (रुकावट)
 • गोरखपुर आगमन/प्रस्थान: 03:15/03:25 बजे
 • मल्हौर: 09:22 बजे
 • मनक नगर: 10:50 बजे
 • कानपुर सेंट्रल आगमन/प्रस्थान: 13:35/13:45 बजे
 • चिपियाना बुजुर्ग: 21:20 बजे
 • आनंद विहार (टी) आगमन: 22:10 बजे
वापसी में
 • आनंद विहार (टी) से प्रस्थान: 22:50 बजे
 • चिपियाना बुजुर्ग: 01:10 बजे
 • कानपुर सेंट्रल आगमन/प्रस्थान: 07:10/07:20 बजे
 • मनक नगर: 08:45 बजे
 • मल्हौर: 09:50 बजे
 • गोरखपुर आगमन/प्रस्थान: 16:50/17:00 बजे
 • गोरखपुर कैंट: 17:15 बजे
 • छपरा आगमन: 22:00 बजे
स्थानीय महत्व
थावे से इस नई ट्रेन के ठहराव के साथ अब यात्रियों को दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और अन्य बड़े शहरों तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी। खासकर छात्रों, रोज़गार पेशेवरों और व्यापारियों को इसका अधिक लाभ होगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी और उसके बाद यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार