ड्रीम यूथ द्वारा की गईं साफ सफाई व काली स्थान का जीर्णोद्धार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर:  कसया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भैंसही में ड्रीम यूथ क्लब  के सदस्यों द्वारा समाज सेवी विशाल जायसवाल की अध्यक्षता में  ब्रह्मस्थान की साफ सफाई व निर्माण कार्य कराया गया
 इसके साथ ही पंचायत भवन, खेल मैदान पर साफ- सफाई करा कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इसी क्रम में क्लब द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी छात्रों को शिक्षण सामग्री देकर छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया इसके अलावा ज्ञानेश उर्फ पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में मां काली स्थान मन्दिर का जिर्णोद्धार भी कराया गया गन्दगी भरे जगहों,सड़क, नहर की पटरी,ईदगाह आदि जगहों पर भी क्लब ने जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराया गया समाजसेवी विशाल जायसवाल ने बताया कि  इस अभियान में ड्रीम यूथ क्लब के सदस्यों, समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान रहा।ड्रीम यूथ क्लब  टीम द्वारा ग्राम सभाओ में साफ सफाई का कार्य जोर शोर से कराया जा रहा है। समाज के विकास में एक अच्छा पहल करते हुए  ग्रामवासियों के सहयोग से  सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है कि समाज का विकास व उत्थान हो स्वच्छता व शिक्षा की दृष्टिकोण से सभी विषयों पर ध्यान रखते हुए यह टीम अपने ग्राम सभा को एक आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। इस दौरान विशाल जायसवाल, ज्ञानेश उर्फ पिन्टू गुप्ता, मणिन्द्र कुमार पत्रकार, सत्यम जायसवाल, शैलेंद्र राय,अजय गिरी, विजय मध्देशिया,रामलगन पटेल, जनार्दन पटेल, रामानंद जायसवाल,पलटू जायसवाल, अनिल प्रजापति,सुनसुन यादव, रामाकांत गुप्ता, अनिल यादव, मुबारक अंसारी, बैजनाथ प्रजापति, अयोध्या पटेल, नब्बी अंसारी, राकेश जायसवाल, सचिन कुमार,आकाश यादव, रुस्तम अंसारी, अंशु जायसवाल, शिव कुमार यादव, मनोज जायसवाल,राजा प्रजापति,सुखमिन्दर प्रसाद, संजय प्रजापति, योगेश गुप्ता, रवि जायसवाल,मन्टू पटेल, शम्भू गोंड, हिमांशु जायसवाल भोलू प्रजापति सहित अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार