महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 29 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की सम्पन्न बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक दौरान कुल 304बी० 05 एवं पाक्सो एक्ट के 02 मामले अर्थात कुल 07 मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें समिति द्वारा 304 बी० के कुल 05 एवं पाक्सो एक्ट के कुल 01 मामले में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है तथा पाक्सो एक्ट के कुल 01 मामलो को शासनादेश में निर्धारित मानको के अनुपालन में क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु अपात्र पाया गया तथा 06 मामलो में एफ०एस०एल० प्राप्त नहीं होने के कारण सम्बन्धित को एफ०एस०एल० रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये है। समिति द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि पाक्सो एक्ट के मामलो में पीड़िताओ को मेडिकल जांच में सहयोग करें, ताकि उनकी वास्तविक स्थिति को देखते हुए पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा सके मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला बाल संरक्षण इकाई, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप योजना, वन स्टाप सेंटर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं पर चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को शासन द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार पर बल देते निर्देशित किया कि आमजन को, जनपद में कौन कौनसी योजनाएं संचालित हैं जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पा रही है। समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक, डीप्टी सी०एम०ओ०, वरिष्ठ कोषाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, प्रभारी इस्पेक्टर रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाईन, हब फॉर इम्पावरमेन्ट वूमेन, राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई, संरक्षण अधिकारी आदि बोर्ड के सदस्य सचिव/नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment