मड़ार बिन्दवलिया में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न शान्ति पूर्वक मनाया गया
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के मड़ार बिन्दवलिया में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोगों ने नातिया कलाम पेश किया और यह जुलूस नौका टोला से क्रांति चौराहा मलाही पट्टी होते हुए श्याम नरायन टोला, छावनी टोला, बड़वा टोला होते हुए मदरसा पर जाके खत्म हुआ यह त्योहार इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उनके जीवन और संदेशों को याद किया जाता है इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव मैनेजर निजामुद्दीन अंसारी ख़ंज़ाती मुबीन अंसारी पूर्व मैनेजर ईशरहीम अंसारी सहित गाँव के सम्मानित लोग तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे इस जलुस में किसी प्रकार का कोई शिकायत नही था जलुस शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
Comments
Post a Comment