सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसे को दावत

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी नहर के रास्ते से क्रांति चौराहा जाने वाली सड़क पे गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। सड़क पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है लोग हादसों का शिकार हो सकते है। ग्रामीणों को कहना है। कि इस गड्ढे से कई बार लोग बच चुके है। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढे दिखाई दे जाते है। लेकिन रात के समय में इनका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो सकते है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे को मिट्टी और पत्थरों से भर दिया जाता हैं। लेकिन जैसे ही बरसात आती है। तो गड्ढे मे मिट्टी ईट पत्थर धंस जाती है। और फिर यहां गड्ढा बन जाता है। ग्रामीणों का कहना है। कि गहरे गड्ढों के कारण रात के समय वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं वाहनों की लाइटों में गड्ढे स्पष्ट दिखाई नहीं देते हैं। जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार