नंबर की जमीन के सामने दबंगई के बल पर पक्का निर्माण किया जा रहा है।
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
👉 प्रार्थी के काश्तकारी भूमि से मेंन रोड तक जाने का एक ही रास्ता जो दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है।
👉 मामला कुशीनगर जिले के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग का है।
कुशीनगर जिले के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत में ग्राम सभा विशुनपुरा मे जवाहीर पुत्र उदई निवासी विशुनपुरा बुजुर्ग का है। इन्होंने खड्डा तहसील दिवस पर लिखित तहरीर दिया है। की प्रार्थी की भूमिहारी की भूमि मौजा बिशनपुरा बुजुर्ग तपा बतेसरा नंबर की जमीन के सामने दबंगई के बल पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। मामला कुशीनगर जिले के थाना खड्डा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा बुजुर्ग का है। कुशीनगर जिले के जवाहर पुत्र उदई निवासी बिशनपुरा बुजुर्ग का है। इन्होंने तहसील दिवस पर लिखित तहरीर दिया है। कि प्रार्थी की भूमिहारी की भूमि मौजा विशुनपुरा बुजुर्ग तहसील खड्डा जनपद कुशीनगर में स्थित है। जिनका गाटा संख्या 1543 और रकबा 0.239 हेक्टेयर है। जिस पर आने-जाने का एक मात्र रास्ता ग्राम सभा की भूमि से है। जिसमें जबरदस्ती बिना किसी अधिकार के कुंती देवी पत्नी रामाधार सुनील व सतेंद्र पुत्रगण स्वर्गीय राम आधार साकिन उपरोक्त अपने मनमानी दबंगई व सीनाजोरी के बल पर उक्त ग्राम सभा की भूमि पर पक्का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिए हैं। तथा उक्त भूमि में और निर्माण करने का कुचक्र किया जा रहा है। उक्त पक्का निर्माण के बाबत हम प्रार्थी ने मना किया तो उपरोक्त व्यक्ति मां-बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की घुमकी देने लगे तथा उक्त पक्का निर्माण के बाबत हम प्रार्थी ने स्थानीय थाने को सूचना दिया परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसी दशा में ग्राम सभा की भूमि पर उक्त व्यक्तियों के अवैध निर्माण कार्य को रोकते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए जबकि प्रार्थी का कहना है। कि गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्रतिवादी को चढ़ाया जा रहा है। की जो प्रतिवादी ऐसा कृत कर रहा है। इस संबंध में खड्डा उपजिलाधिकारी राम बीर सिंह का कहना है। कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। पता करवाते हैं।
Comments
Post a Comment