ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर अधिकारियों,प्रबुद्ध जनों के साथ डीएम व एसपी ने पीस कमेटी की बैठक

मुसैयद अली कि रिपोर्ट
कुशीनगर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर त्यौहार को सकुशल सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु डीएम ने जनपदवासियों को संदेश दिया कि पूर्व की भांति आगामी त्योहारों में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल को कायम रखें जबकि 05 सितंबर को  ईद मिलादुन्नबी  सहित अन्य त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी
जिलाधिकारी ने कहा की अब तक हम लोगों ने सभी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाए हैं इस परम्परा को आगे भी बरकरार रखना है। विगत त्योहारों में पुलिस विभाग सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों एवं कार्यों को सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि  हमारा देश विविधताओं का देश है विभिन्न प्रकार की संस्कृति, रंग, वर्ग, जाति के लोग रहते हैं।जिससे साल भर त्योहारों का माहौल रहता है,। फिर भी अच्छे माहौल में अभी तक सभी त्यौहार संपन्न हुए हैं। व आने वाला त्यौहार भी सकुशल संपन्न होंगे। । वहीं पर आगामी त्योहारों को  सकुशल सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई। उन्होंने आगामी त्योहारों पर सभी को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है कि सभी लोग आपसी सौहार्द एवं आपसी सामंजस्य से त्योहार को सकुशल मनाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि जनपद में लगभग 500 जुलूस निकाले जाएंगे जिसके दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। सभी जुलूस के लिए पुलिस टीम की ड्यूटी लगा दी गई है।  सभी से अपेक्षा है कि सुरक्षित वातावरण में खुशियों के साथ अपने त्योहारों को मनाएं। तथा सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाय। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंनें उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं ने जिले में एकता, अमन-चैन एवं आपसी सौहार्द कायम रखने पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एक स्वर से आश्वासन दिया कि  शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जनपद में प्यार और भाईचारा बनाये रखें।  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,अपर जिलाधिकारी न्याययिक प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी गण, समस्त सीओ, थानाध्यक्ष, सभी ईओ, सहित संबंधित अधिकारी गण व विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार