प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत आवास स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई 2450 लाभार्थियों की डीपीआर


एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी महोदय श्री महेंद्र सिंह तंवर द्वारा बताया गया कि  प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 बी०एल०सी० घटक के अन्तर्गत पात्र आवेदको की डी०पी०आर० सूडा मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिये गये है। तद विषयक शासनादेश के क्रम में गठित जाँच समिति के द्वारा आवेदन पत्रो की जाँच कराकर पात्र लाभार्थियों  की डी०पी०आर० तैयार प्रेषित की गयी है। प्रेषित डी०पी०आर० में नगर पालिका परिषद हाटा के 1015 पात्र लाभार्थी, नगर पंचायत सेवरही के 251 पात्र लाभार्थी,नगर पंचायत तमकुहीराज के 209 पात्र लाभार्थी,नगर पंचायत फाजिलनगर के 410 पात्र लाभार्थी नगर पंचायत सुकरौली के 499 पात्र लाभार्थी, नगर पंचायत मथौली के 66 पात्र लाभार्थी, इस प्रकार कुल 2450 लाभार्थी सम्मिलित हैं l उक्त सूची को kushinagar.nic.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। यदि किसी को उक्त सूची के विषय मे कोई आपत्ति है हो तो वह आपत्ति जिलाधिकारी कार्यालय, कार्यालय डूडा कुशीनगर में दर्ज करा सकता है। उक्त सूची पोर्टल पर अगले 15 दिनों तक उपलब्ध रहेगी l

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार