जनहित में प्रशासनिक स्तर पर तहसीलदारों का स्थानांतरण एवं नवीन तैनाती
कुशीनगर: दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा जनपद कुशीनगर के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदार के स्थानांतरण/तैनाती संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश जनहित एवं शासकीय कार्यों के सुचारू संचालन को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जारी आदेश के अनुसार महेश कुमार तहसीलदार खड़डा को स्थानांतरित करते हुए तहसीलदार (न्यायिक) तमकुहीराज के पद पर तैनात किया गया है। सुनील कुमार सिंह–I-तहसीलदार तमकुहीराज को स्थानांतरित कर संबद्ध कलक्ट्रेट मुख्यालय में तैनात किया गया है। इन्हें सीलिंग से संबंधित मामलों, मा0 उच्च न्यायालय एवं उच्चतर न्यायालय में लंबित वादों की पैरवी कर निस्तारण कराने हेतु संबद्ध किया गया है। अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार खड़डा को निर्देशित किया गया है कि वे अपने मूल कार्य के साथ-साथ तहसीलदार खड़डा के रिक्त दायित्वों (धारा–67 के वादों को छोड़कर) का निस्तारण करेंगे धारा–67 से संबंधित वादों का निस्तारण लिंक अधिकारी तहसीलदार पडरौना द्वारा किया जाएगा। इस हेतु किसी अतिरिक्त भत्ते का भुगतान नहीं किया जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थानांतरण आदेश प्रशासनिक सुचारूता एवं राजस्व कार्यों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है तथा इसका प्रभाव तत्काल से लागू होगा।
Comments
Post a Comment