ग्राम पंचायत जंगल हनुमानगंज में विकास कार्यों में अनियमितताओं आरोप में जिलाधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस


एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद के ग्राम पंचायत जंगल हनुमानगंज की ग्राम प्रधान श्रीमती तंजीम के विरुद्ध विकास कार्यों में अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के संबंध में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में ग्राम पंचायत के तहत कराए गए निर्माण कार्यों में टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। बिना स्वीकृत फर्म के माध्यम से पंचायत भवन निर्माण का कार्य कराया गया तथा भुगतान भी कर दिया गया। उक्त कार्य में लगभग ₹4.00 लाख की धनराशि व्यय की गई, जिसमें से ₹1.04 लाख की अतिरिक्त धनराशि का भी उपयोग किया गया, जबकि कार्य अधूरा पाया गया इसी प्रकार, ग्राम निधि के ग्राम पंचायत खाते में उपलब्ध लगभग ₹8.06 लाख (₹3.84 लाख पंचायत निधि और ₹4.22 लाख केंद्र सहायता निधि) के बावजूद आवश्यक विकास कार्य नहीं कराए गए, जो कि वित्तीय अनुशासन का उल्लंघन है। जिलाधिकारी ने इसे वित्तीय अनियमितता व लापरवाही की श्रेणी में मानते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती तंजीम से 5 दिवस के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 95(1)(छ) के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन तथा पंचायत निधियों के पारदर्शी उपयोग में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार