ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के डाड़ टोला में बिजली से लगी आग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लाक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के डाड़ टोला में बिजली से आज दोपहर में आग लगी भीषण आग जिसमें गोबरी साहनी व भाई सुदामा साहनी का घर जल कर खाक हो गया है जिसमें घर में कोई सामान्य नहीं बचा है आग पे काबू पाने के लिए पम्प सेट मशीन चलाना पड़ा तब जाके आग पे काबू पाया गया पूरे गांव के लोग मिलजुल कर आग को बुझाया आज दीपावली के दिन लक्ष्मी जी व कुबेर जी इन लोगों पर नाराज़ दिखे तथा किसी मानव व पशु-पक्षी के हताहत होने की संभावना नहीं है सब लोग सुरक्षित है पूरे घर में सामान्य जल कर राख हो गया है कुछ नहीं बचा है प्रधान प्रतिनिधि श्री रवि कुशवाहा द्वारा सहयोग देने को कहा है की इन लोगों का सहयोग कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment